आप अपने करियर की और विशेष ध्यान दें करियर बनाने से ही भविष्य उज्जवल होगा साथ ही साथ आप एक मोटी सैलरी प्राप्त करेगें . आप जब भी अपने करियर के लिए किसी न किसी क्षेत्र में ज्ञान अर्जित करते है तो आप किसी न किसी संस्थान का सहारा अवश्य रूप से लेते है .और उसकी मदद से आप अपने करियर को बनाते है .आपके करियर के लिए तो बहुत से ऐसे क्षेत्र है जिनकी मदद से आप अपना करियर बना सकते है.पर यदि आप कम समय में शिक्षा ग्रहण कर एक अच्छी जॉब पाना चाहते है तो मास्टर ऑफ मीडिया मैनेजमेंट में करियर बना सकते है. कॉलेज का नाम: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन कॉलेज का विवरण: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन की स्थापना सन् 1965 में हुई थी. इसकी गिनती देश के प्रमुख संस्थानों में होती है. दिल्ली के अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन की जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, महाराष्ट्र, मिजोरम, केरल में भी ब्रांच हैं. प्लेसमेंट: यहां के स्टूडेंट्स निम्नलिखित मीडिया कंपनियों में काम कर रहे हैं:- इंडिया टुडे आज तक एबीपी न्यूज एनडीटीवी इंडियन एक्सप्रेस इंडिया टीवी टाइम्स ऑफ इंडिया हिंदुस्तान टाइम्स संपर्क: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, जेएनयू न्यु कैंपस, अरुणा असिफ अली रोड, नई दिल्ली, पिन-110067 फोन नं: 011-26742920/60 वेबसाइट: www.iimc.nic.in इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन में निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं: कोर्स का नाम: एडवर्टाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है. डिग्री: डिप्लोमा अवधि: 1 साल योग्यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.