राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम, गुवाहटी ने सलाहकार (चाइल्ड हेल्थ) के खाली पड़े पदो को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की हैं. आपके पास संबधित विषय में स्नातक डिग्री है और अनुभव है तो आप इन पदो के लिए आज ही आवेदन कर सकते है. नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी इस प्रकार हैं... महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं... पद का नाम... सलाहकार कुल पद... 2 अंतिम तिथि... 3-9-2018 स्थान... गुवाहटी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन असम भर्ती विवरण 2018 आयु सीमा... उम्मीदवरो की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी. वेतन... जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होगा उन्हें योग्यता और अनुभव के आधार वेतन प्राप्त होगें. योग्यता... उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूरोसर्जरी में एम.बी.बी.एस डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो. आवेदन शुल्क... कोई आवेदन शुल्क नहीं हैं. चयन प्रक्रिया... उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. उम्मीदवार इस प्रकार से कर सकते हैं आवेदन... योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तारीख और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियों के साथ पूर्ण विवरण और नियत तारीख से पहले भेज दें. यह भी पढ़ें... PSC भर्ती 2018 : 10वीं और ITI पास उम्मीदवार आज ही करें आवेदन MP हाईकोर्ट भर्ती : 44000 रु वेतन चाहते हैं तो जल्द करें आवेदन 12वीं पास ना हो निराश, यहां निकली 200 पदों पर वैकेंसी युवाओं के लिए करियर बनाने का बेहतरीन मौका, आज ही करना होगा आवेदन