एईआरबी ने 20 साइटिस्‍ट ऑफिसर (एसओ)/ टेक्निकल ऑफिसर (टीओ) पदों पर भर्ती निकाली है. पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 31 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथ है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं... विभाग-परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड. पद - साइटिस्‍ट ऑफिसर (एसओ)/ टेक्निकल ऑफिसर (टीओ) कुल पद - 20 पद नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता... बीटेक/पीजी+डिप्लोमा/ पीएच.डी. नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा... 35 से 50 वर्ष परीक्षा शुल्क... सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये. अंतिम तिथि - 31 अक्टूबर 2018 वेतन - 56100 रुपये से 131100 रुपये प्रति माह. आवेदन मोड - ऑनलाइन. पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन... इंटरव्‍यू में उनका प्रदर्शन. नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन... उम्मीदवार 01 अक्टूबर 2018 से 31 अक्टूबर 2018 तक वेबसाइट www.aerb.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एईआरबी भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियां... ऑनलाइन आवेदन करने की आरंभ तिथि - 01 अक्टूबर 2018 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 31 अक्टूबर 2018 यह भी पढ़ें... 8000 पदों पर बम्पर भर्ती, जल्द करें आवेदन IIM में वैकेंसी, सैलरी 30 हजार रु 10वीं पास के लिए 28 हजार रु की नौकरी, जानिए कैसे करें आवेदन ? IOCL भर्ती : हर माह मिलेगा 40 हजार रु वेतन, इस दिन होगा इंटरव्यू 50 हजार रु सैलरी, IIT में वैकेंसी