नईदिल्ली। अक्सर विमान हादसे हो जाते हैं। कई बार रनवे के आसपास कोई जानवर आ जाता है जिसके कारण काफी मुश्किल हो जाती है तो कहीं रनवे दुरूस्त नहीं होता है। कई बार विषम मौसमी परिस्थितियां होने के कारण विमान लैंड करने में परेशानी आती है लेकिन इस बार यह जानकारी सामने आई है कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ी दुर्घटना टल गई दरअसल देहरादून से दिल्ली की ओर जाने वाले जेट एयरवेज की फ्लाईट रनवे पर लैंडिंग के दौरान फिसल गई। मिली जानकारी के नुसार यह विमान जेट एयरवेज़ का था। विमान एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने के दौरान फिसल गया। हालांकि विमान के फिसलने से काई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी 60 यात्री सुरक्षित रहे। जिनमें क्रू मेंबर्स के तौर पर 5 सदस्य थे। विमान फिसलने के बाद देर तक प्रमुख रन वे प्रभावित रहा। शाम करीब 7 बजे इसे प्रारंभ किया गया। जिससे अन्य यात्रियों को कुछ असुविधा हुई। Aeromobil के लेटेस्ट वर्जन में यह बदलाव, जाने इस कार में लगा है ऐरोप्लेन का इंजन, जाने इसकी स्पीड मोसुल के पास इराक ने किए हवाई हमले, 100 से अधिक आतंकी ढेर