एएफसी एशियन कप : सऊदी अरब को हराकर जापान ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

कतर : जापान की स्टार फुटबाल टीम ने सोमवार को यहां एक करीबी मुकाबले में सऊदी अरब को 1-0 से हराकर एएफसी एशियन कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अंतिम-16 के इस मैच में जापान के लिए ताकेहीरो तोमियासू ने गोल दागा। मैच की शुरुआत जापान के लिए बेहतरीन रही। जापान ने पहले मिनट से ही सऊदी अरब के डिफेंस पर दबाव बनाया जिसका परिणाम उन्हें 20वें मिनट में मिला। 

शानदार फार्म में चल रही टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड ने बनाया ऐसा गेम प्लान

ऐसा रहा पूरा मुकाबला 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डिफेंडर तोमियासू ने 18 गज के बॉक्स के बीच से हेडर के जरिए गोल किया और जापान को बढ़त दिला दी। वही एक गोल की बढ़त बनाने के बाद हालांकि, जापान के खेल में गिरावट आई। सऊदी अरब ने अधिक समय तक गेंद पर नियंत्रण रखा और लगातार अटैक किए। इसी के साथ दूसरे हाफ में भी सऊदी अरब ने अपना अटैकिंग खेल जारी रखा। 

प्रो कुश्ती लीग : रोमांचक मुकाबले में विनेश फोगाट ने दी वेनेसा को शिकस्त

जानकारी के लिए आपको बता दें जापान की टीम ने भी समय-समय पर काउंटर अटैक किया लेकिन अपनी बढ़त को दोगुना करने में सफल नहीं हो पाई। मैच के अंतिम 10 मिनटों में सऊदी अरब ने अधिक खिलाड़ियों को विपक्षी टीम के हाफ में भेजा लेकिन बराबरी का गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई।

स्वदेश लौटे वार्नर जल्द कोहनी का कराएंगे ऑपरेशन

ऑस्ट्रेलियन ओपन : सिमोना को हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंची सेरेना

आज से होगी इंडोनेशिया मास्टर्स की शुरुआत, इन खिलाड़ियों पर होगी अहम जिम्मेदारी

Related News