AFC: कप्तान आशालता देवी ने किया चौकाने वाला खुलासा, कहा- क्वार्टर फाइनल में पहुंचना और...

इंडियन वुमन फुटबॉल टीम की कप्तान आशालता देवी ने AFC महिला एशियाई कप में अपने लक्ष्य का खुलासा कर दिया है। आशालता ने बोला है कि एशियाई कप में उनका लक्ष्य क्वार्टर फाइनल में स्थान हासिल करना और वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी करना जरुरी है। हालांकि जिसके लिए उन्होंने टीम को मिलने वाली चुनौती का भी जिक्र कर दिया है। उन्होंने बोला है कि उनकी सफलता बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करने वाली है कि टीम दबाव को कितनी अच्छी तरह से झेल लेती है।

AFC महिला एशियाई कप 20 जनवरी से 6 फरवरी तक पूरे महाराष्ट्र में तीन स्थानों पर आयोजित किया जाने वाला है। इस टूर्नामेंट से सभी टीमों को FIFA वर्ल्डकप 2023 के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलने वाला है। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीम को वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश मिल जाएगा जबकि क्वार्टर फाइनल में हारने वाली टीम आखिरी स्थान के लिए महाद्वीपीय प्लेऑफ में खेलने वाली है।

आशालता ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है, ‘‘प्रत्येक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होता है और मुझे लगता है कि आप इसके बिना नहीं खेलने वाले है। आप दबाव से कैसे निपटते हैं यह मायने रखता है और हम इसे सीख चुके  है।’’

आशालता का कहना है कि ‘‘इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करना हर किसी का ख्वाहिश होती है। हमारा लक्ष्य क्वार्टर फाइनल में जगह बनाना और FIFA  वुमन विश्व कप 2023 के लिये क्वालीफाई करके इतिहास रचना है।’’

एक बार फिर पुलिस की हिरासत में आए नोवाक जोकोविच

रवि दहिया ने की भारत में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत

एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में सविता पुनिया को मिली कप्तान की कमान

Related News