भारत में दिन प्रतिदिन गैजेट्स को लेकर क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. इस खबर में हम आपको भारत में मिलने वाले बेस्ट लैपटॉप्स की जानकारी देंगे, जो परफॉरमेंस और फीचर्स के मामले में बेस्ट हैं. हमारी इस लिस्ट में बजट लैपटॉप्स, मेनस्ट्रीम लैपटॉप्स, अल्ट्राबुक्स और बिज़नस लैपटॉप्स शामिल किए गए हैं. ये भारत में मिलने वाले बेस्ट लैपटॉप्स हैं, जो अलग-अलग प्राइस रेंज में अवेलेबल हैं. 1. एचपी 15-G002AX अगर आपका बजट 35 हज़ार है तो इस कीमत में यह एक बढ़िया लैपटॉप साबित हो सकता है. इसमें आपको क्वैड-कोर AMD प्रोसेसर मिलता है. साथ ही इसमें AMD रडोन HD 8570M 2GB DDR3 ग्राफ़िक्स भी दिया गया है. इतनी कीमत में इस लैपटॉप में आपको बेस्ट कॉन्फ़िगरेशन मिलती है. इसमें विंडोज 8.1 64-बिट ओएस, ड्यूल-HD ऑडियो स्पीकर, और बाकि कुछ कनेक्टिविटी पोर्ट्स मिलते हैं. आप इसको लेकर इसकी रैम को 8GB तक बढ़ा कर इसको एक पावरफुल लैपटॉप बना सकते हैं. 2. डैल इनस्पिरोन 3542 अगर आपका बजट 40 हज़ार तक है तो आप डैल इनस्पिरोन 3542 ले सकतें हैं. इसमें आपको 15-इंच की स्क्रीन के साथ-साथ लेटेस्ट जनरेशन की कोर i5 चिप, 4GB रैम, 500 GB HDD और ओनबोर्ड इंटेल HD 4000 ग्राफ़िक्स मिलता है. इस कीमत में ये एक बहुत ही अच्छा लैपटॉप है. 3. ऐसर एस्पायर E1-572 इसमें 15-इंच की स्क्रीन दी गई है और ये 40 हज़ार रूपये में मिलने वाला एक अच्छा लैपटॉप है. ये भारी नहीं है और इसमें आपकी बढ़िया स्पीक्स और नंबर पैड वाला फुल कीबोर्ड मिल जाता है. टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर. Dell XPS 15 नोटबुक हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स फ्लाइट्स में पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (PED) ले जाना होगा बैन फ्लाइट में लैपटॉप ले जाने पर लगेगी रोक