पेट्रोल के दाम इस समय जिस तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं तो उसको देखते हुए सभी मिडिल क्लास परिवारों की नजर ऐसी बाइक्स पर ज्यादा रहती है जो अधिक माइलेज दें. ऐसे में अगर आप कोई अधिक माइलेज वाली बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और तय नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी बाइक अधिक माइलेज देती है तो आज हम आपको भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मौजूद पांच ऐसी बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो कि माइलेज में काफी शानदार साबित होती हैं और कीमत इतनी कम की आपके बजट में समा जाए. आगे जाने पूरी जानकारी विस्तार से बजाज सीटी 100 : अगर बात करें पावर और स्पेसिफिकेशन की तो Bajaj CT 100 में 102 cc का इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 7.7 Ps की पावर जनरेट करता है. माइलेज की बात की जाए तो बजाज सीटी 100 प्रति लीटर में 89-99 किमी तक का माइलेज दे सकती है. कीमत की बात की जाए तो Bajaj CT 100 की एक्स शोरूम कीमत 33,402-41,837 रुपये है. टीवीएस स्पोर्ट : इसके अलावा बात करें TVS Sport की पावर और स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 99.7 cc का इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 7.4 Ps की पावर जनरेट करता है. माइलेज की बात की जाए तो दावा किया जाता है कि टीवीएस स्पोर्ट प्रति लीटर में 95 किमी का माइलेज दे सकती है. कीमत की बात की जाए तो TVS Sportकी एक्स शोरूम कीमत 39,900-49,837 रुपये है. महिंद्रा सेंचुरो : पावर और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो Mahindra Centuro में 106.7 cc का इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 8.5 Ps की पावर जनरेट करता है.माइलेज की बात की जाए महिंद्रा सेंचुरो प्रति लीटर में 85 किमी का माइलेज दे सकती है. कीमत की बात की जाए तो Mahindra Centuro की एक्स शोरूम कीमत 43,250 से 54,935 रुपये है. बजाज प्लैटिना 110 : पावर और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो बजाज प्लेटिना में 115cc का इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 7.9 Ps की पावर जनरेट करता है. माइलेज की बात की जाए तो बजाज प्लैटिना 110 प्रति लीटर में 104 किमी तक का माइलेज दे सकती है. कीमत की बात की जाए तो Bajaj Platina 110 की एक्स शोरूम कीमत 50,752 रुपये है. टीवीएस स्टार सिटी प्लस : पावर और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो TVS Star City Plus में 109.7 cc का इंजन दिया गया है जो कि 7000 Rpm पर 8.4 Ps की पावर जनरेट करता है. माइलेज की बात की जाए तो टीवीएस स्टार सिटी प्लस प्रति लीटर में 86 किमी का माइलेज दे सकती है. कीमत की बात की जाए तो TVS Star City Plus की एक्स शोरूम कीमत 46,428-54,879 रुपये है. Suzuki Gixxer को खरीदने का मत चुकिए मौका, मिल रहा बेहतरीन ऑफर इन पावरफुल बाइकों का लुक आपको बना देगा दीवाना, ये है रिपोर्ट Aprilia और Vespa स्कूटर की कीमत में आया उछाल, जानिए कितनी हुई बढ़ोत्तरी