अफगानिस्तान : तालिबान के हमले में 22 पुलिसकर्मियों की मौत

काबुल. अफगानिस्तान में पिछले दो दिन के दौरान तालिबानी हमलावरों ने भीषण तबाही मचाई है. तालिबानी हमलावरों ने पूर्वी गजनी प्रांत में पुलिस चेकप्वाइंटस पर हमला किया. इस हमले में अब तक 22 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.

यह घटना अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में रविवार को हुई. यहां तालिबान आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा चौकियों पर किये गए हमले के कारण जान माल की बहुत हानि हुई है. इससे वहां कि स्थिति नाजुक बानी हुई है.

जिल गर्वनर हयातुल्लाह अमिरी ने कहा कि हमलावरों ने पुलिसकर्मियों की चौकी को भी ध्वस्त कर दिया. इस हमले में 13 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और केवल एक ही पुलिसकर्मी सुरक्षित बच पाया.

इससे पहले शनिवार को गजनी चौकी पर हुए हमले में नौ पुलिसकर्मी मारे गये थे और दो अन्य घायल हो गए थे. हमले में 12 आतंकवादी भी मारे गये थे और चार अन्य घायल हो गए थे. तालिबान ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है. पुलिस प्रमुख अब्दुल हमीद हामिदी ने कहा कि रविवार को हमलावरों ने उत्तरी प्रांत के खान अबाद जिले में हमला करने से पहले चश्में पहने हुए थे.

 

 

ये है दुनिया की सबसे हॉट सिक्युरिटी गार्ड

डोकलाम से चीन ने खाली करवाए गांव

इंटरनेट पर मौजूद अभी तक के मोस्ट हॉरर गेम्स

 

 

 

 

 

Related News