अफगानिस्तान में सेना ने हवाई हमले से मार गिराए 50 आतंकी

काबुल : अफगानिस्तान में सेना द्वारा आतंकियों के ऊपर कार्यवाही की गई. यहाँ के फरयाब प्रांत में तालिबान आतंकियों पर सेना द्वारा हवाई हमलों में करीब पचास से अधिक तालिबानी आतंकी मारे गए और दस से अधिक घायल होने की सुचना है. इस मामले में जानकारी देते हुए अफगान सेना के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजाई ने बताया कि तालिबान आतंकियों के एक समूह ने सैन्य काफिले को निशाना बनाने के लिए एक सड़क पर जाम लगाया था. 

पोप के खिलाफ आयरलैंड में जोरदार प्रदर्शन

एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सेना प्रवक्ता ने जानकरी दी कि मारे गए आतंकियों में तालिबान के दो वरिष्ठ कमांडर मुल्ला शाह वली और मुल्ला कय्यूम शामिल हैं. आगे कहा सरकारी बलों ने इन आतंकियों पर कई हवाई हमले किए, जिसके बाद हमले में  54 आतंकी मारे गए और 10 से अधिक घायल हो चुके है.

अब तक की बड़ी खबरे विस्तार से

गौरतलब है कि तालिबान ने अभी इस हमले पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वहीं सेना के अधिकारी ने कहा कि कई इलाके में अभी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है जिसमें वायुसेना मदद कर रही है. ज्ञात हो कि इससे पहले तालिबान के लड़ाकों ने 14 अगस्त को उत्तरी अफगानिस्तान के एक सैन्य शिविर पर  कब्जा कर लिया था.

खबरे और भी...

विदेशी हवाई हमलों से दहला अफ़ग़ानिस्तान

केरल बाढ़: मुख्यमंत्री ने किया दुनिया भर के मलयालियों का आह्वान, कहा एक महीने का वेतन पीड़ितों के लिए दें

नवाज़ शरीफ को जेल से मिली राहत

Related News