अफगानिस्तान में मस्दिज में आत्मघाती हमला

काबुल। अफगानिस्तान में एक आत्मघाती हमले में 60 लोगों की मौत हो गई। यह हमला दो मस्जिदों में हुआ था। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शिया मस्जिद में हमलावर दाखिल  हुए और फायरिंग करने लगे। फायरिंग की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और यहां - वहां भागने लगे। कुछ लोगों को गोलियां लग गईं। कुछ ही देर में आतंकियों ने विस्फोट कर दिया।

आतंकी आत्मघाती थी। विस्फोट में लगभग 20 लोगों की मौत हो गई। इस मामले में इमाम जामन मस्जिद युद्ध मैदान की तरह दिखाई दे रहा है। दूसरी ओर मस्जिद में जुम्मे की नमाज पढ़ने के लिए बड़े पैमाने पर लोग मौजूद हुए थे। इसी बीच आत्मघातियां ने यहां ब्लास्ट कर दिया।

इस हमले में जो लोग घायल हुए, उन्हें चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। गौरतलब है कि, इसके पूर्व काबुल में सुरक्षा बल को ट्रक में विस्फोट कर निशाना बनाया गया था। इस मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। इससे पूछताछ की जा रही है। इस गिरफ्तारी से एक बड़ा हमला टल गया है।

श्रीलंका की टीम नहीं चाहती है पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलना

पाकिस्तान आर्मी ने भेजे आतंकी, घुसपैठ को भारतीय सेना ने किया नाकाम

अफगानिस्तान में आतंकवादी हमला

अफगानिस्तान में फिदायिन हमले में 43 की मौत

 

 

Related News