अफगानिस्तान में फिदायिन हमले में 43 की मौत

कंधार। अफगानिस्तान के कंधार में आतंकी हमला हो गया। इस हमले में करीब 43 अफगानिस्तानी सैनिक शहीद हो गए। यह हमला आत्मघाती था और कहा जा रहा है कि तालिबानी आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। हमला सैनिकों के कैंप पर किया गया।

सैनिक कैंप में मौजूद थे लेकिन वे आतंकियों के क्षेत्र में पहुंचने से अनजान थे। ऐसे में अचानक हुए आत्मघाती हमले के कारण वे संभल भी नहीं पाए। हमले में कैंप क्षेत्र को जमकर नुकसान हुआ है। हमले के बाद क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

घटना में जो सैनिक घायल हुए हैं उन्हें चिकित्सालय पहुंचाया गया है। जबकि सैनिकों के शवों को औपचारिकताओं के बाद सैन्य सम्मान के साथ अफगानिस्तान के गृहक्षेत्र में विदा करने की तैयारियां की जा रही हैं।

अफगानिस्तान में आतंकवादी हमला

ISIS हुआ रक्का में कमजोर

श्रीलंका की टीम नहीं चाहती है पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलना

ग्रामीणों ने किया आतंकियों को पस्त, आतंकी की मौत

शहीदों को समर्पित 'हमारी दिवाली'

Related News