अफगानिस्तान के एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने टी-20 मैच में दोहरा शतक लगाने का कारनामा कर दिया. अफगानिस्तान के लिए तीन टी-20 वर्ल्ड कप खेल चुके शफीकुल्लाह शफक ने टी-20 मैच में दोहरा शतक जमाया. यह कारनामा उन्होंने घरेलू टी-20 मैच में किया. शफीकुल्लाह ने महज 71 गेंदों में 214 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी इस विस्‍फोटक पारी में शफीकुल्‍लाह ने 21 छक्‍के और 16 चौके लगाए. शफीकुल्लाह की पारी की बदौलत उनकी टीम खतीज़ क्रिकेट अकादमी ने 20 ओवरों में 351 रनों का पहाड़ जैसा स्‍कोर खड़ा किया. शफीकुल्लाह के साथी वहीदुल्‍लाह ने भी उनका बखूबी साथ दिया. वहीदुल्‍लाह ने 31 गेंदों में 81 रन बनाए. इतने बड़े स्कोर के जवाब में विपक्षी टीम, काबुल स्‍टार क्रिकेट सिर्फ 107 रन ही बना सकी और खतीज़ को 244 रनों की भारी-भरकम जीत हासिल हुई. शफीकुल्लाह की टीम की जीत का अंतर इतना बड़ा था कि जितना आमतौर पर टीमें टी-20 मैचों में स्कोर भी नहीं बना पाती हैं. जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, श्रीलंका को उसी के घर में हराकर जीती सीरीज हार पर बोले कोहली, हम जीत के हकदार नहीं थे श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, रोहित की वापसी, पंड्या करेंगे डेब्यू