नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेटर ने हाल ही में कहां की जब तक पीसीबी कड़ा कदम नहीं उठती तब तक भ्रष्टाचार और स्पॉट फिक्सिंग का साया पाकिस्तान खिलाड़ियों के सर पर से नही उतरेगा. एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल में दिए अपने इंटरव्यू में अफरीदी ने कहां कि, वह पाकिस्तान सुपर लीग से बल्लेबाज शरजील खान और खालिद लतीफ को पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के तहत वापिस भेजने के ताजा स्कैंडल से वह काफी दुखी हैं. उन्होंने कहां, मैं अब क्या कह सकता हूं. मैं पहले भी बता चूका हूं कि जब तक पीसीबी इन खिलाड़ियों पर कोई सख्त कदम नही उठाएगी, तब तक इन खिलाड़ियों रोकना आसान नही होगा. आप भ्रष्ट खिलाड़ियों को वापसी का मौका दे रहे हैं तो ऐसे हालात तो बनने ही है. उन्होंने आगे कहा, क्या फ़ायदा है जब पांच साल बाद भ्रष्ट खिलाड़ी टीम में वापसी कर रहे हैं. अफरीदी ने पीसीबी पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए 5 साल बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे मोहम्मद आमिर पर अपना निशाना साधा. ये भी पढ़े - IND vs BAN: भारत ने जीता मैच, 250 पर सिमटा बांग्लादेश IND vs BAN: जीत के करीब भारत, फिरकी के जाल में उलझी बांग्लादेश आपको पता है कैसे बनती है क्रिकेट बॉल्स, चलिए हम दिखाते है कैसे बनाते है इन्हें ?