एफ्रो जैज के दिग्गज मनु डिबैंगो का हुआ निधन

दुनिया भर में कोरोना वायरस का असर लगातार देखने को मिल रहा है. हर दिन संक्रमित और मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में अब एफ्रो-जैज के दिग्गज मनु डिबैंगो के फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है.   मंगलवार को मनु डिबैंगो का निधन हो गया हैं. बता दें कि मनु डिबंगो कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले शुरुआती सितारों में से एक हैं.  

बता दें की 86 वर्षीय मनु ने वैसे तो अपने करियर में कई हिट्स दिए हैं, लेकिन आज भी मनु 1972 के हिट सोल मकोसा के लिए जाने जाते हैं. मनु ने पेरिस के अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया. इस बात की जानकारी उनके म्यूजिक पब्लिशर Thierry Durepaire ने दी. इसके साथ ही मनु के आधिकारिक फेसबुक पेज के अनुसार मनु की मौत की वजह कोविड 19 संक्रमण रहा.

फेसबुक पेज के अनुसार मनु का अंतिम संस्कार निजी तरीके से किया जाएगा और भविष्य में जब भी मुमकिन हो पाएग तब उनकी ट्रिब्यूट भी दिया जाएगा. मनु की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस लगातार अपना दुख जाहिर कर रहे हैं.

एक और दिग्गज हुआ कोरोना शिकार, इस अमेरिकन स्क्रीनराइटर की हुई मौत

कोरोना संक्रमण के बीच लोगों को फिट रखने के लिए आगे आए क्रिस हेम्सवर्थ

स्वास्थ कर्मचारियों की मदद के लिए आगे आई बैथेनी फ्रैंकल

Related News