नोटबन्दी के बाद 4807 करोड़ का कालाधन सामने आया

नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद से अब तक आयकर विभाग के सामने 4,807 करोड़ रुपए अघोषित आय प्रकट हुई है, जबकि 112 करोड़ रुपए नए नोटों के रूप में जब्त किए गए हैं. एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी रविवार को दी.

सूत्र ने बताया कि नोटबंदी की घोषणा के बाद आयकर विभाग ने 1,138 छापे मारे, सर्वेक्षण किए और जांच-पड़ताल की. इस दौरान आयकर विभाग ने 5,184 कंपनियों को नोटिस भी जारी किए.पांच जनवरी तक आयकर विभाग ने 4,807 करोड़ रुपए कीअघोषित  संपत्ति चिह्नित की है. आपको बता दें कि इस दौरान 609.39 करोड़ रुपए की नकदी और जेेवरात जब्त किए गए, जबकि 112 करोड़ रुपए के नए नोट भी जब्त किए गए.

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने बताया कि हमने 291 मामलों में छापेमारी की और अघोषित संपत्ति जब्त की, जबकि 295 मामलों में सर्वेक्षण कराया. इस छापेमारी के दौरान 316 करोड़ रुपए नकदी के रूप में बरामद किए, जिसमें 80 करोड़ रुपए राशि के नए नोट शामिल हैं.इसके अलावा 76 करोड़ रुपए के जेवरात भी जब्ती के साथ इस तरह जब्त की गई अघोषित संपत्तियों की कुल कीमत 393 करोड़ रुपए हैं.इस दौरान  3,000 नोटिस जारी किए गए हैं.

राजकोट में एक बैंक और माँ -बेटे ने किया कालेधन को सफ़ेद 

आयकर विभाग ने नोटबंदी से पहले बैंको से...

Related News