गोंडा के बाद अलवर में बेपटरी हुई मालगाड़ी, रद्द हुई कई ट्रेनें

अलवर: राजस्थान के अलवर और रेवाड़ी मार्ग पर एक मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए, हालांकि इस घटना में कोई गंभीर दुर्घटना नहीं हुई। यह मालगाड़ी अलवर गुड्स स्टेशन से मथुरा की तरफ रवाना हुई थी। घटना के पश्चात्, जयपुर-मथुरा एवं जयपुर-रेवाड़ी रूट की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया या फिर उनके शेड्यूल में परिवर्तन किया गया। यह घटना शनिवार-रविवार की रात ढाई बजे के आसपास हुई। घटना की खबर प्राप्त होने पर जयपुर से पहुंची टीम ने ट्रैक को सामान्य करने का काम आरम्भ कर दिया है।

बताया जा रहा है कि अलवर शहर के मथुरा ट्रैक पर स्थित अलवर गुड्स स्टेशन से शनिवार की रात ढाई बजे के लगभग एक मालगाड़ी रेवाड़ी की तरफ रवाना हुई थी। लेकिन गाड़ी के तीन डिब्बे चलते ही पटरी से उतर गए। इससे मथुरा-अलवर ट्रैक बाधित हो गया एवं जयपुर से अलवर होकर मथुरा जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया या उन्हें वैकल्पिक मार्ग पर चलाया गया। रेलवे ने घटना की खबर प्राप्त होते ही तहकीकात के आदेश दे दिए हैं।

वही इस बीच, राहत और बचाव कार्य आरम्भ कर दिया गया है जिससे ट्रैक को ठीक किया जा सके और रेल यातायात को सुचारू किया जा सके। डीग जिले के गोवर्धन जी में गुरु पूर्णिमा के मौके पर भव्य मेला आयोजित किया गया था, जिसके चलते हजारों भक्त प्रातः 4 बजे से ही अलवर रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुके थे। ट्रैक बाधित होने की वजह से रेल यातायात ठप हो गया था तथा मेला स्पेशल ट्रेन सहित कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था, जिससे यात्री परेशान हो गए थे। जयपुर रेलवे के ADRM मनीष गोयल ने बताया कि यह हादसा मथुरा ट्रैक पर हुआ था। मालगाड़ी को रेवाड़ी जाना था तथा अलवर स्टेशन पर रिसीव किया जाना था, मगर उससे पहले ही गाड़ी पटरी से उतर गई। खबर प्राप्त होते ही तकनीकी अफसरों एवं कर्मचारियों ने ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।

केरल में फिर निपाह वायरस की दहशत, स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने ली उच्च स्तरीय बैठक

विक्की कौशल की 'बैड न्यूज' की शानदार शुरुआत, पहले दिन किया 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन

'आवारा पशु दिखने पर तुरंत गौशाला पहुंचाएं पटवारी', SDM के आदेश का पटवारी संघ ने किया विरोध

Related News