विश्व की प्रमुख मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी एचएमडी ग्लोबल नोकिया ने अपने फीचर फ़ोन नोकिया 3310 को विश्व के प्रमुख बाजारों में लांच करने के बाद एंड्राइड स्मार्टफोन Nokia 3, Nokia 5 अौर Nokia 6 को भारत में भी लांच कर दिया है. वही अब नोकिया अपने आगामी स्मार्टफोन पर भी ध्यान दे रही है. जिसमे जानकारी मिली है कि नोकिया अपने नोकिया 3310 फीचर फ़ोन को लांच करने के बाद एक और नया फीचर फोन लेकर आने वाली है. जिसे जल्दी ही लांच कर दिया जायेगा. नोकिया के आगामी इस फीचर फ़ोन के स्पेसिफिकेशन कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी तो नहीं आयी है किन्तु रिपोर्ट के अनुसार इसका आना लगभग तय हो चूका है और यह इस साल के अंत तक लांच किया जा सकता है. इस नए फीचर फ़ोन का मॉडल नंबर TA-1017 बताया गया है. फोन में मौजूद प्राइमरी कैमरा को बिना LED फ़्लैश के साथ दिया जा सकता है, फ़्लैश की जगह स्पीकर ग्रिल्स देने के अलावा फोन S+ UI पर चलता है और इसमें डुअल सिम सपोर्ट दिया जा सकता है. हालांकि अभी इसके फीचर्स पर पूरी तरह विश्वास करना ठीक नहीं होगा. NOKIA 3 के आने से इन स्मार्टफोन पर पड़ेगा असर नोकिया 3 स्मार्टफोन भारत में ऑनलाइन उपलब्ध होगा भारत में लांच NOKIA 5 में दिए गए है यह स्पेसिफिकेशन, मिलेगा शानदार ऑफर NOKIA 3 में दिए गए है यह खास फीचर्स,मिल रहे है शानदार ऑफर्स NOKIA 9 को लेकर यह खास जानकारी आयी सामने