टेनिस के जाने माने खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हाल ही में संपन्न हुई टेनिस सीरीज के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया. नोवाक के साथ ही उनकी पत्नी भी इस गंभीर वायरस के संक्रमण का शिकार बनी हैं. इस बीच नोवाक जोकोविच के कोच गोरान इवानिसेविच की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है और वह भी इस वायरस के संक्रमण में पॉजिटिव पाये गये हैं. जोकोविच के कोच ने यह टेस्ट नोवाक के एक प्रदर्शनी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बाद कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अपनी रिपोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए कोच इवानिसेविच ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'दुर्भाग्य से.. मुझे पता चला है कि मेरा कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. मुझे तबीयत ठीक लग रही है और कोई ऐसे लक्षण नहीं हैं.हालांकि इसके बावजूद मैं सेल्फ आइसोलेशन में रहूंगा.' इसके साथ ही इवानिसेविच ने अपने संपर्क में आये हर व्यक्ति को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह देते हुए ख्याल रखने को कहा. वह पिछले 10 दिन में दो बार कोरोना टेस्ट करा चुके हैं जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उल्लेखनीय है कि बेलग्रेड और फिर क्रोएशिया के जदार में खेले गए टूर्नामेंट में नोवाक जोकोविच इस महामारी से संक्रमित होने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. उनकी पत्नी भी इस महामारी की चपेट में आ गई हैं. रिपोर्ट आने के बाद जोकोविच ने कहा, 'हम बेलग्रेड पहुंचने के बाद तुरंत बार जांच करना चाहते थे. मैं और जेलेना (पत्नी) पॉजिटिव पाए गए, जबकि हमारे बच्चे बीमारी से संक्रमित नहीं है.' गौरतलब है कि टेनिस जगत में इवानिसेविच से पहले जोकोविच, ग्रिगोर दिमित्रोव, बोर्ना कोरिच और विक्टर ट्रोयकी की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सभी ने क्रोएशिया के जदर में आयोजित टूर्नामेंट के दूसरे चरण में हिस्सा लिया था. आपको बता दें कि इवानिसेविच दुनिया के नंबर १ टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच की कोचिंग टीम का हिस्सा हैं और एड्रिया टूर के निदेशक भी थे. इसी टूर के दौरान टेनिस जगत के कई टॉप खिलाड़ियों को करोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया. अर्जेंटीना के विश्वकप विजेता में मिला कोरोना संक्रमण ऑर्गेनिक खेती करते हुए नज़र आए भारतीय क्रिकटर धोनी यूनिस खान ने इंग्लैंड दौरे को लेकर कही यह बात