पाटीदारों के बाद अब गुजरात में ब्राह्मणों के आरक्षण की मांग

गाँधीनगर: गुजरात राज्य में पाटीदारों के बाद अब ब्राह्मणों के भी आरक्षण का मुद्दा गरमाया है. गुजरात कांग्रेस विधायक दल ने प्रदेश में शिक्षा और सरकारी नौकरियों में पाटीदार तथा ब्राह्मण जैसे अनारक्षित वर्ग के लागों के लिए 20 फीसदी आरक्षण की मांग की है. प्रदेश विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के बजटीय आवंटन पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के मुख्य सचेतक अमित छाबड़ा ने आरक्षण से संबंधित मांग रखी.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलता है उन लोगों को बीस प्रतिशत आरक्षण देने के राज्य सरकार के किसी भी कदम का उनकी पार्टी समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसे आरक्षण की आवश्यकता किसे है, इसका पता लगाने के लिए प्रदेश सरकार को इस संबंध में एक सर्वेक्षण करवाना चहिए. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ प्रदेश सरकार को ब्राह्मण एवं पाटीदार जैसे अनारक्षित वर्ग के लोगों के लिए अलग से बजट का आवंटन करना चाहिए.' गौरतलब है कि गुजरात में पहले भी आरक्षण को लेकर प्रदर्शन हो चुके हैं. 

आपको बता दें कि गुजरात में इसी तरह पाटीदारों के आरक्षण का मुद्दा उठाया गया था, जिसके बाद उस आंदोलन ने राजनितिक रूप ले लिया था और पाटीदारों के आरक्षण के लिए लड़ते हुए हार्दिक पटेल एक बड़े नेता के रूप में उभरे थे. 

आरक्षण मांगने का कारण आज तक किसी ने नहीं पूछा- हार्दिक पटेल

केजरीवाल ने टेके घुटने, तो सिब्बल ने भी दिखाई दरियादिली

बीजेपी के खन्ना को राजस्थान और JK के बाद अब गोवा का प्रभार भी सौंपा

 

Related News