दुनिया भर से आए दिन कई तरह के मामले सामने आते रहते है वही इस बीच ब्राजील में एक ऐसा मामला हुआ है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल पिछले वर्ष ब्राजील के रियो डी जेनेरियो शहर के देवोरो में एक 23 वर्ष की गर्भवती युवती का शव मिला था। हालांकि पुलिस ने जब केस की जांच की तो पता चला कि मौत के पश्चात् महिला के गर्भ में बच्ची नहीं थी तथा ना ही उसके पेट के आसपास किसी ऑपरेशन का कोई निशान था। वही मृतक महिला का नाम थायसा कैंपोस डॉस सैंटोस था जो आठ माह की गर्भवती थी, बीते सितंबर माह में रियो डी जेनेरियो में देवोरो के पड़ोस में एक रेलवे लाइन के पास वो मृत पाई गई थी। जांच के पश्चात् ब्राजील की स्थानीय पुलिस ने दावा किया है कि उसकी बच्ची को किसी भी ऑपरेशन के माध्यम से उसके पेट से बाहर नहीं निकाला गया। हाल ही में मिले दस्तावेजों से पता चलता है कि महिला की अजन्मी बच्ची उसके गर्भ से गायब थी। पुलिस ने दावा किया है कि महिला ने मरने से पहले स्वाभाविक तौर पर बच्ची को जन्म दिया तथा शायद उसी बच्ची के लिए महिला का क़त्ल कर दिया गया हो। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची को किसी ऑपरेशन द्वारा नहीं निकाला गया था, जिससे यह पता चलता है कि वह स्वाभाविक तौर पर पैदा हुई थी। बता दें कि जिस महिला थायसा की मौत हुई है वो अपने दो बच्चों के साथ पिता से अलग हो गई थी। एक शादीशुदा शख्स से रिलेशन में रहने के कारण वो तीसरी बार गर्भवती हुई थी। 23 वर्षीय थायसा बीते वर्ष 3 सितंबर की रात को अचानक गुमशुदा हो गई थी तथा 10 सितंबर को उसकी जो लाश मिली वह सड़ चुकी थी। रियो डी जेनेरियो स्टेट यूनिवर्सिटी में फॉरेंसिक मेडिसिन के प्रोफेसर नेल्सन मासिनी के मुताबिक, सबसे ज्यादा संभावना यह है कि बच्ची का अपहरण कर लिया गया हो। यहाँ केवल 4 दिन ऑफिस जाते हैं कर्मचारी! VIDEO: ठुमके लगाते हुए दूल्हे के पास जा रही थी दुल्हन, रास्ते में ही गिरा पल्लू दुनिया की सबसे छोटी गाय!, दिखती है खिलौने जैसी