टी-20 मैच में हार के बाद बुमराह का पिच को लेकर बयान

भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का दूसरा मैच सौराष्ट्र राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में भारत को 40 रनो से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने राजकोट की पिच को भी इसके लिए जिम्मेदार बताया है. उनका कहा है कि गेंदबाजी के लिए यह पिच काफी मुश्किल थी. इस मैच में भारतीय टीम के नए गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं दे पाए. सिराज ने चार ओवर में न्यूजीलैंड को 53 रन दिए और केवल एक विकेट अपने नाम किया था. बुमराह ने सिराज का भी समर्थन किया है.

उल्लेखनीय है कि टी-20 मैच में न्यूजीलैंड की जीत के बाद बुमराह ने राजकोट पिच को लेकर कहा कि यह पिच गेंदबाजी के लिए काफी कठिन थी. उन्होंने गेंदबाज सिराज के बारे में बताया कि “ऐसा होता है. यह उनका पहला मैच था. मुश्किल विकेट पर गेंदबाजी करना कठिन होता है. वह नई टीम में आए हैं इसलिए उन्हें सामंजस्य बिठाने में समय लगेगा. वह सीख जाएंगे.” 

बता दे कि भारत की दूसरे टी-20 मैच में हार के बाद दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर हो गयी है. भारत-न्यूजीलैंड का अगला मैच निर्णायक मैच होगा. 

भारतीय गेंदबाजो ने दिखाया आखिरी ओवर में कमाल- विराट कोहली

विराट के नाम एक और रिकॉर्ड

भारत के पास है दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज- रोहित शर्मा

 

Related News