जम्मू : आज दोपहर आये भूकंप के बाद से जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन की चेतावनी जारी कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12 बज कर 40 मिनिट पर 6.2 तीव्रता का भूकंप पूरे उत्तर भारत में आया था, जिसका केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दुकुश पहाड़ी क्षेत्र में जमीन से 150 किमी नीचे बताया गया था. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि हिमस्खलन अध्ययन प्रतिष्ठान ने भूकंप के चलते हिमस्खलन की चेतावनी जारी कर कहा कि बारामुला जिले के ऊंचे स्थानों पर हिमस्खलन के तृतीय स्तर के मध्यम खतरे का अलर्ट जारी किया गया है जबकि कुपवाड़ा, बांदीपुर, शोपियां तथा कारगिल जैसे जिलों में द्वितीय स्तर के कम खतरे का अलर्ट जारी किया गया है. प्रथम स्तर की चेतावनी पुंछ, राजौरी, रियासी, रामबन, डोडा, गंदेरबल और लेह जिलों में जारी की गई है. वहीँ प्रवक्ता ने कहा कि - ''इन जिलों में ऊंचे स्थानों पर रहने वाले लोगों को हिमस्खलन के जोखिम वाले इलाकों / ढलानों पर अगले 24 घंटे के दौरान जाने से बचना चाहिए. अगले 24 घंटों में राज्य के ज्यादातर हिस्सों में आर्द्र मौसम के अनुमान के मद्देनजर यह चेतावनी जारी की गई है." सेना के खिलाफ दर्ज एफआईआर वापस लें - स्वामी पाकिस्तान में भूकंप से गिरा स्कूल, 1 छात्रा की मौत 9 अन्य घायल भूकंप आने पर इस तरह करें स्वयं की रक्षा