आईपीएल के खौफ से टेलीकास्ट नहीं हो रहे टीवी के ये बड़े शोज़

इन दिनों तो बस सभी ओर आईपीएल की ही चकाचौंध मची हुई है. आईपीएल के सिवाए लोग कुछ और देखना ज्यादा पसंद नहीं करते है. आईपीएल की धूम इस कदर होती है कि हर घर में इसके अलावा कुछ और नहीं चलता है. अब तो छोटे पर्दे के कई सारे रियलिटी शोज़ और डेली सोप्स बस आईपीएल के ही खत्म होने के इंतजार में है.

जी हाँ... छोटे पर्दे के सोनी, ज़ी टीवी, स्टार भारत, कलर्स जैसे कई बड़े-बड़े चैनल्स आईपीएल के खत्म होने का इंतजार कर रहे है ताकि इसके बाद वो शोज़ को टेलीकास्ट कर सके. स्टार प्लस पर तो 'मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव', 'कृष्णा चली लंदन', 'सबसे स्मार्ट कौन', 'दिल है हिंदुस्तानी 2' नामक जैसे और भी कई बड़े सीरियल रिलीज होने के लिए तैयार हैं.

इसके साथ ही सोनी पर 'इंडियन आइडल-10', 'क्रॉसरोड' और 'कॉमेडी सर्कस' जैसे रियलिटी शोज़ भी बस आईपीएल के ही खत्म होने के इंतजार में है ताकि इसके बाद ये टेलीकास्ट हो सके. इन सब के साथ सलमान खान का सबसे बड़ा रियलिटी शो 'दस का दम' भी टेलीकास्ट होने के लिए आईपीएल के खत्म होने का ही इंतजार कर रहा है. आईपीएल के खत्म होते ही ये शो 4 जून से टेलीकास्ट हो जाएगा.

वही अगर बात करे कलर्स चैनल की बात करे तो उस पर भी 'नागिन 3', 'डांस दीवाने और देव 2' जैसे शोज़ टेलीकास्ट को तैयार है.

'नागिन 3' के प्रोमो में रजत टोकस के लुक पर फ़िदा हुए फैंस

बिगबॉस के इस कंटेस्टेंट के बैंक से चोरी हुए 90 हजार रूपए

फोटोशूट के लिए टॉपलेस हुई 'पवित्र रिश्ता' की ये बोल्ड एक्ट्रेस

 

Related News