मोबाइल निर्माता कंपनी HTC ने अपने दो नए यू-सीरीज़ स्मार्टफोन- HTC U11+ और एचटीसी U11 LIFE लॉन्च किया है. बताया जा रहा है कि, एचटीसी यू11+ कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ आया है. अपनी इस नयी लॉन्च के साथ फोन सैमसंग गैलेक्सी S8 और आईफोन X की एज-टू-एज डिस्प्ले लिस्ट में शामिल हो गया है.इस फोन को स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो आधारित एचटीसी सेंस यूआई के साथ पेश किया गया है.ख़बरों के मुताबिक, एचटीसी यू11 लाइफ को अमेरिकी के बाहर दूसरे बाज़ारों में एंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत सेल किया जाएगा. यानी इस फोन का सिर्फ US वेरिएंट ही एज सेंस फ़ीचर सपोर्ट के साथ आएगा. एचटीसी यू11 लाइफ कि कीमत करीब 349 डॉलर यानी 23,000 रुपये है. वहीं HTC यू11+ को 799 यूरो यानी करीब 60,000 रुपये में बेंचा जायेगा. ख़बरों के मुताबिक इन फोन्स को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. U11+ स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले: 6.00 इंच बैटरी क्षमता: 3930 एमएएच प्रोसेसर: 2.45 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर फ्रंट कैमरा: 8 मेगापिक्सल रिज़ॉल्यूशन 1440x2560 पिक्सल रैम: 4 जीबी ओएस एंड्रॉ़यड 8.0 स्टोरेज: 64 जीबी रियर कैमरा: 12 मेगापिक्सल एचटीसी यू11 लाइफ स्पेसिफिकेशन डिस्प्ले: 5.20 इंच बैटरी क्षमता: 2600 एमएएच प्रोसेसर: ऑक्टा-कोर फ्रंट कैमरा: 16 मेगापिक्सल रिज़ॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल रैम: 3 जीबी ओएस एंड्रॉ़यड: 8.0 स्टोरेज: 32 जीबी रियर कैमरा: 16 मेगापिक्सल पेटीएम देगा व्हाट्सप्प को टक्कर 13 नवंबर को होगा Moto X4 लॉन्च ये कपडा करेगा आपके फोन को सिक्योर, जाने कैसे