देहरादून: उत्तराखंड राज्य के सीएम तीरथ सिंह रावत ने स्त्रियों के फटी जींस पहनने पर जो बयान दिया, उसपर उनका निरंतर विरोध हो रहा है। सियासी दलों से लेकर सोशल मीडिया तक पर तीरथ सिंह रावत घिरे हुए हैं। इस विरोध के मध्य अब उत्तराखंड के सीएम का एक वीडियो और सामने आया है, जिसमें वो किसी कॉलेज का वाकया सुना रहे हैं तथा छात्रा के शॉर्ट्स पहनने पर प्रश्न उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में तीरथ सिंह रावत बोलते हैं, ‘मैं श्रीनगर में पढ़ता था तो चंडीगढ़ से आई लड़की, वो हमारे यहां की थी किन्तु चंडीगढ़ से आई थी। आप क्या कहते हैं उसे कट...’ तीरथ सिंह रावत ने बताया, “उसका कुछ दिन ऐसा मजाक बना, क्योंकि सारे लड़के उसके पीछे भाग रहे थे। यूनिवर्सिटी में पढ़ने आए हो...क्यों और बदन दिखा रहे हो...क्या होगा’’। तीरथ सिंह रावत का ये बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, फटी जींस वाले बयान के साथ ही इस बयान की भी आलोचना हो रही है। हालांकि, ये वीडियो कबका है ये स्पष्ट नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिन तीरथ सिंह रावत का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने विमान से आने का एक किस्सा सुनाया था। तब उन्होंने बताया था कि एक महिला उन्हें विमान में मिली, जिसने फटी हुई जींस पहनी हुई थी। वो महिला एनजीओ में काम करती थी, किन्तु फटी हुई जींस पहनकर समाज में क्या मैसेज देंगी, ये कैसे संस्कार हैं। तीरथ सिंह रावत के इसी बयान पर बुधवार से ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। 19 मार्च से असम दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, तीन रैलियां निकालकर कांग्रेस के लिए मांगेंगे वोट ऑस्ट्रेलिया के साथ 2-तरफ़ा 'ट्रैवल बबल्स' पर काम कर रहा है न्यूजीलैंड कनाडा में तेजी से फैल रहा है कोरोना स्ट्रेन, 4 हजार से अधिक संक्रमित मामले आए सामने