WhatsApp के बाद अब सिंग्नल App ने यूजर्स को दिया ये बड़ा तोहफा

इंस्टैंट मैसेजिंग एप सिग्नल (Signal) ने अपने यूजर्स को अब तक का सबसे बड़ा गिफ्ट दिया है। Signal के यूजर्स अब अपने चैट हिस्ट्री खोए बिना अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को आसानी से बदल सकते है। ऐसी सुविधा व्हाट्सएप में पहले ही दी जा चुकी है। आमतौर पर जब भी आप किसी मैसेजिंग एप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलते हैं तो पहले नंबर के चैट समाप्त हो जाते हैं।

Signal ने ट्वीट करके बोला है कि नए अपडेट के बारे में यूजर्स को नोटिफिकेशन के माध्यम से सूचना दी जा रही है। सिग्नल ने बोला है कि उसके चैट एंड-टू-एंड एंक्रिप्टेड होते हैं और किसी भी सर्वर पर चैट स्टोर नहीं हो पाते है। नया फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों एप्स के साथ मिलने वाला है। नया फीचर एंड्रॉयड के वर्जन नंबर पर v5.30.6 पर iOS के वर्जन पर v5.27.1 पर उपलब्ध है।

Signal पर कैसे बदलें:-  Signal एप को ओपन करें। प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें। अब सेटिंग में जाएं और चेंज फोन नंबर के विकल्प पर क्लिक करें। अब पुराना मोबाइल नंबर डालें, फिर नया मोबाइल नंबर डालें। अब Continue पर क्लिक करें और Confirm करें। अब स्क्रीन पर आने वाले निर्देश का पालन करें।

 

एक ही सप्ताह में 2 बार ससपेंड हुआ चिनार कोर का इंस्टाग्राम, जानिए क्या है मामला

बड़ी खबर: JIO ने दो दिन एक्सटेंड किया रिचार्ज

बड़ी खबर: आज 12 बजे लॉन्च की जाएगी Redmi Note की ये सीरीज, जानिए क्या है खासियत

Related News