बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से पति-पत्नी के बीच विवाद की अनोखी घटना सामने आई है. शादी के पश्चात् पत्नी की बिहार पुलिस में नौकरी लगते ही उसने पति से दूरी बना ली. शादी के 11 वर्ष पश्चात पत्नी ने अपने पति से तलाक मांग लिया, इसके लिए पत्नी अपने घरवालों के साथ पीड़ित के गांव पहुंच गई. पति ने पत्नी को मनाने का प्रयास किया मगर वह अपनी जिद पर अड़ी रही. काफी देर तक गांव में हंगामा हुआ. खबर मिलने पर पुलिस गांव में पहुंच गई. वह दोनों को अपने साथ थाने ले आई. पीड़ित पति, पत्नी की तलाक वाली मांग से हक्का-बक्का रह गया. जिस जीवन साथी की खुशियों को पूरा करने के लिए उसने जी-तोड़ मेहनत की उसने सफलता मिलती ही उसे छोड़ दिया. घटना बेगूसराय के डरहा गांव की है. यहां रहने वाले विजय कुमार की शादी 15 जून 2013 को जिले के साहेबपुर कमाल थाना इलाके के सनहा गांव निवासी रोशनी कुमारी के साथ हुई थी. शादी के पश्चात् रौशनी ने अपने पढ़ाई करने की इच्छा जताई. पति विजय ने उसे पूरी स्वतंत्रता के साथ पढ़ाई करने दिया. उसने पत्नी की पढ़ाई और घर का खर्चा उठाने के लिए स्थानीय धर्म कांटा पर नौकरी आरम्भ कर दी. पढ़ाई का समय गुजरा एवं रोशनी को सरकारी नौकरी मिल गई. अक्टूबर 2022 में बिहार पुलिस के सिपाही के तौर पर उसकी बहाली हो गई. पीड़ित पति ने बताया कि रोशनी की बहाली के पश्चात् 15 अक्टूबर 2022 को उसने बिहार पुलिस के सिपाही पद पर जॉइन कर लिया. ट्रेनिंग पर जाने से पहले उसने उससे अपना ख्याल रखने एवं जल्द मिलने की बात कही. इस बीच ट्रेनिंग के चलते रोशनी ने बात कम करना शुरू कर दिया तथा दिन प्रतिदिन दूरियां बढ़ाने लगी. पति विजय को पत्नी के बदले हुए रुख की चिंता सताने लगी. अचानक पत्नी रोशनी ने उसे फोन करके उसके साथ न रहने की बात कह डाली. पत्नी की इस बात पर वह सन्न रह गया. पत्नी ने उससे 11 वर्ष पहले की गई शादी के बंधन को तोड़ने को कहा. इसके पश्चात् भी पीड़ित पति अपनी पत्नी को मनाने का प्रयास करने लगा, मगर रोशनी मानने को तैयार नहीं हुई. रोशनी के पिता एवं भाई पीड़ित पति से तलाक दिलवाने के लिए दवाब बनाने लगे. तलाक के लिए रोशनी अपने पिता और भाई के साथ विजय के घर पहुंची. वहां उसने विजय से तलाक के लिए कहा. वह तलाक देने से इंकार कर देता है. बहुत देर तक दोनों पक्षों के बीच विवाद होता रहा. पत्नी रोशनी और उसके परिजन गांव से जाने लगे. विजय एवं उसके परिजन रोशनी को ले जाने से रोकते हैं. एक घंटे तक गांव में हंगामा होता रहा. स्थानीय पुलिस को इसकी खबर हुई तो वह गांव पहुंची. बखरी पुलिस दोनों पक्षों को थाना ले गई. उनके बीच समझौता कराया जा रहा है. बकरीद पर जैन समुदाय ने क्यों खरीदे 127 बकरे ? मणिपुर में बड़े ऑपरेशन की तैयारी, CRPF की 10 अतिरिक्त कंपनियां तैनात, पहुंचे 110 ट्रक टीम इंडिया का कोच बनने के लिए आज इंटरव्यू देंगे गौतम गंभीर, ले सकते हैं द्रविड़ की जगह