फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री 'काली' के पोस्टर पर कुछ दिनों हर तरफ हंगामे का माहौल पैदा हो चुका है। लोग पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाए जाने का जबरदस्त विरोध करते हुए दिखाई दे रहे है और इसे बैन करने की मांग करने में लगे हुए है। इसी दौरान विवाद बढ़ता देख आगा खान म्यूजियम ने माफ़ी की मांग भी कर ली है। आगा खान म्यूजियम ने माफी मांगते हुए अपने स्टेटमेंट में बोला है कि, 'म्यूजियम इस बात पर माफी मांगता है कि यहां प्रदर्शित 18 शॉर्ट वीडियोज में से एक ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है।' खबरों का कहना है कि टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी के प्रोजेक्ट प्रजेंटेशन में अलग-अलग धार्मिक-सामाजिक समूहों की तरफ से 'अंडर द टेंट' प्रोग्राम के अंतर्गत आगा खान म्यूजियम में काली पोस्टर का भी प्रदर्शन हुआ था, जिसके विरोध के उपरांत उन्होंने माफी की मांगी भी कर चुके है। इससे पहले कनाडा के इंडियन हाई कमिशन ने अधिकारियों से ऐसे सभी पोस्टर-वीडियो को हटाने की मांग की थी जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हों। RRR को 'गे लव स्टोरी' बताने वाले इस शख्स पर भड़के फिल्म निर्माता, ऑस्कर विनर ने कही ये बात प्रभास के साथ काम करने वाली बात पर श्रुति ने कहा कुछ ऐसा 'मेरे लिए काली माँ मांस और मदिरा पीने वालीं है...', पोस्टर विवाद पर TMC सांसद ने दिया बड़ा बयान