हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सलमा हायक इन दिनों अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. सलमा हायक ने मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. हाल ही में सलमा ने अपने आर्टिकल में लिखा, "हार्वे एक अच्छे पिता है, उन्हें टैलेंट की पहचान है, वे रिस्क लेने में नहीं घबराते, लेकिन वो एक राक्षस भी हैं, उन्होंने तो मुझे मारने तक की कोशिश की.'' हायक ने बताया, "एक बार वीनस्टीन ने कहा था- मैं तुम्हें मार दूंगा, ये मत सोचना कि मैं ऐसा नहीं कर सकता.'' हालांकि वीनस्टीन की स्पोक्सपर्सन हॉली बेयर्ड ने इसे बकवास बताया. इसके अलावा हायक ने 2002 की फिल्म फ्रीडा की कहानी भी बताई. उन्होंने कहा कि, "उस दौरान वीनस्टीन ने कई बार जबरन सेक्शुअल रिलेशन बनाने की कोशिश की, जिसे मुझे मना करना पड़ा. वीनस्टीन ने धमकी दी थी कि अगर मैंने किसी दूसरी एक्ट्रेस के साथ न्यूड सीन किया तो वह फिल्म को बंद करा देगा." इसके अलावा सलमा ने लिखा कि, "जब कई महिलाएं हार्वे की करतूतों को बताने के लिए सामने आईं, तब मुझे अपने कायर होने का अहसास हुआ. इसके बाद मैंने अपनी कहानी भी सामने लाने के बारे में सोचा.'' हालांकि, मेरी आपबीती समुद्र में एक बूंद के समान थी, मुझे लगा कि शायद ही कोई मेरे दर्द को समझ पाए. मुझे उन महिलाओं से अपनी बात कहने की हिम्मत मिली, जिन्होंने एक प्रेसिडेंट पर असॉल्ट का आरोप लगाया. इससे यही साबित होता है कि ताकतवर कोई शख्स जो चाहे, वो कर सकता है.'' ये भी पढ़े वाजपेयी ने अपनी कविताओं से दुनिया को प्रेरित किया है- नीतू चंद्रा टीवी स्टार इस तरह मनाएंगे नया साल पुरुष भी करते हैं कास्टिंग काउच का सामना- प्रियंका बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर