पुलिस और रेयान स्कूल के खिलाफ केस दर्ज कराएगा कंडक्टर

गुड़गांव : अब जबकि सीबीआई ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के मामले में 11वीं में पढ़ने वाले 16 साल के एक लड़के को पकड़ा है. ऐसे में पहले गिरफ्तार किए गए कंडक्टर अशोक की रिहाई की संभावनाएं बन रही है. इस बीच खबर मिली है कि बस कंडक्टर अशोक हरियाणा पुलिस के अफसरों और रेयान स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज कराएगा.

इस बारे में अशोक के वकील मोहित वर्मा ने बताया कि इस मामले में अंतिम रिपोर्ट आने के बाद अशोक की जमानत के लिए अपील करेंगे. यदि उसे जमानत मिल जाती है, तो हम पुलिस और स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे. वैसे  सीबीआई ने अभी अशोक को क्लीन चिट नहीं दी है.

बता दें कि अशोक के पिता अमीरचंद ने भी कहा, कि मेरे बेटे अशोक को बलि का बकरा बनाया गया था. हम गुड़गांव पुलिस के उन एसआईटी अफसरों के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे जिन्होंने अशोक को फंसा कर उसे टॉर्चर किया और ड्रग भी दी गई. केस दर्ज कराने के लिए गांव वालों से आर्थिक मदद मांगी है. उन्होंने कहा, कि गांव वाले हमारे साथ हैं. सब अशोक के लिए इंसाफ मांगेगे.

यह भी देखें

क्राइम सीन ने दिलाई सीबीआई को सफलता

प्रद्युमन मर्डर केस में अब हरियाणा पुलिस ने दी सफाई

Related News