मंदसौर हिंसा पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने दिया बड़ा बयान

इंदौर : मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए 6 किसानो के मामले केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह कई दिनों से मौन थे लेकिन गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र मोतिहारी में उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालो के जवाब देते हुए चुप्पी तोड़ दी. पहले तो मीडियाकर्मियों द्वारा मंदसौर की घटना पर पूछे गए सवाल पर राधामोहन ने पत्रकारों को योग करने के नसीहत दे डाली इसके बाद उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

राधामोहन ने कहा कि किसानो की मौत पर विरोधी दल राजनीति कर रहे है. साथ ही राहुल गांधी पर निशाना सधता हुए कहा कि किसान आंदोलन के नाम पर जो नेता राजनीति कर रहे हैं वह ना तो देश का भला चाहते हैं नहीं किसानों का. वहीं राधामोहन सिंह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए उन्हें देश का इकलौता मुख्यमंत्री बताया जो किसानों की सर्वाधिक चिंता करता हो.

बता दे कि किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में 6 किसानो की मौत पर हिंसा भड़क गई. हालत यह है कि पुरे प्रदेश में हिंसा का माहौल है. वही कल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मृतक किसानो के परिजनों से मिलने पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें मप्र-राजस्थान बॉर्डर पर गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद राहुल ने नयापुरा गांव में मृतक किसानो के परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस दौरान राहुल ने हिंसा में मारे गए किसानो को शहीद का दर्ज़ा देने की मांग की है. राहुल ने मीडिया से कहा कि देश में कर्ज माफ केवल अमीरों को होता है किसानों का नहीं.

गौरतलब है कि हिंसा में मारे गए मृतक किसानो के प्रजनो से मिलने के लिए राहुल गांधी कल मंदसौर के लिए रवाना हुए थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें रस्ते में रोक लिया. पुलिस को चकमा देने के लिए राहुल गांधी कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के साथ मोटरसाइकल से मंदसौर के लिए निकले लेकिन उन्हें रास्ते में पुलिस ने दबोच लिया. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस सांसद कमल नाथ, सचिन पायलट, जीतू पटवारी को हिरासत में लिया गया. इसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

#FarmerStrike : 12 जून को मंदसौर जाएंगे हार्दिक

MP के बाद पंजाब में किसान आंदोलन, 12 जून से होगा आगाज

किसान आंदोलन : मृतक किसानो को मिले शहीदों का दर्ज़ा : राहुल

 

Related News