WhatsApp पर आया AI फीचर, ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल

मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप (WhatsApp) आखिरकार AI क्लब में सम्मिलित हो गया है। मेटा AI ने आखिरकार भारत में मैन चैट लिस्ट में टेस्टिंग आरम्भ कर दी है। हालांकि, अभी इस सुविधा को कुछ ही लोगों के लिए जारी किया गया है। मेटा AI कंपनी के लार्ज लैंग्वेज मॉडल मेटा एआई या लांग फॉर लामा से लैस है तथा इसकी सहायता से मैसेज को क्रिएट करने एवं सवाल-जवाब करने की सुविधा प्राप्त होगी।

क्या है मेटा AI? टेक दिग्गज ने मेटा AI टेस्टिंग के लिए लॉन्च किया। यह एक सामान्य-उद्देश्य वाला चैटबॉट है, जो टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से रियलिस्टिक फोटो क्रिएट कर सकता है तथा लोगों के प्रश्नों का उत्तर दे सकता है। व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं के लिए मेटा एआई किसी भी चीज के बारे में बातचीत कर सकता है, किसी प्रश्न का उत्तर देने या सिफारिशें करने से लेकर AI के साथ गपशप करने तक का काम कर सकता है। उपयोगकर्ताओं को चैट पॉप-अप नजर आ रहा है। 

व्हाट्सएप ने कहा कि वह भारत और कुछ अन्य मार्केट में उपयोगकर्ताओं के साथ अपने बड़े भाषा मॉडल-संचालित चैटबॉट मेटा एआई की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को बढ़ाने के लिए बड़े यूजर्स बेस का लाभ उठाया जा सके। बता दें कि 500 मिलियन से ज्यादा व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं के साथ, भारत इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस का सबसे बड़ा बाजार है। हाल ही में टेक दिग्गज ने अमेरिका समेत चुनिंदा मार्केट में भी एआई चैटबॉट की टेस्टिंग आरम्भ की है।

WhatsApp पर मेटा एआई के साथ कैसे करें चैट अगर आपको भी Meta AI का आइकन नजर आ रहा है तो आप इन स्टेप से इसका फायदा ले सकते हैं। अपने व्हाट्सएप पर मुख्य चैट लिस्ट के ऊपर दाईं तरफ गोलाकार आइकन पर टैप करें। शर्तें पढ़ें तथा स्वीकार करें (यदि संकेत दिया जाए) स्क्रीन से सुझाए गए प्रॉम्प्ट का चयन करें या अपना स्वयं का सवाल टाइप करें। अब सेंड बटन पर टैप करें तथा बातचीत शुरू करें।

दिल्ली में स्कूल बस, बाइक और ऑटो की भीषण भिड़ंत, एक युवक की दुखद मौत

रूसी हवाई हमलों में यूक्रेन का सबसे बड़ा बिजली संयंत्र ध्वस्त

बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में ED का एक्शन, 230 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त !

 

Related News