फ़्लाइट में सफर कर रहा नेवी अफसर बोला- मैंने इस फ़्लाइट में बम लगाया है, मच गया हड़कंप

नई दिल्ली. इस खबर को पढ़कर आपके भी होश खाफ्ता हो जाएंगे जब एक बम की धमकी के बाद रविवार को जयपुर जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट की जोधपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. फ्लाइट दिल्ली से जोधपुर होते हुए जयपुर जा रही थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सफर कर रहे एक नेवल ऑफिसर ने क्रू से कहा कि उसने फ्लाइट में बम प्लांट किया है. तब तक प्लेन जयपुर के लिए उड़ान भर चुका था. इसके बाद क्रू ने फ्लाइट वापस जोधपुर में लैंड कराई. जांच में बम की खबर अफवाह साबित हुई.

पुलिस ने पूछताछ के लिए अफसर को हिरासत में ले लिया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नेवल ऑफिसर ने दिल्ली से जयपुर के लिए टिकट बुक कराई थी, लेकिन वह जोधपुर एयरपोर्ट पर उतरना चाहता था, लेकिन क्रू ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया. इसके बाद ऑफिसर ने क्रू को धमकी देते हुए कहा कि उसने फ्लाइट में एक बम प्लांट किया है.

इसके बाद जोधपुर एयरपोर्ट पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग हुई और सर्च ऑपरेशन चलाया गया. एअर इंडिया के अफसरों ने बताया कि जांच में बम रखने की बात अफवाह साबित हुई. इसके बाद फ्लाइट को आगे जयपुर के लिए रवाना किया गया. 

Related News