AIDMK चुनाव चिन्ह मामले में सुकेश की जमानत याचिका फिर ख़ारिज

नई दिल्ली : एआईएडीएमके पार्टी का चुनाव चिन्ह फिर दिलवाने के मामले मे गिरफ्तार दलाल सुकेश चद्रशेखर की तीस हजारी कोर्ट ने जमानत याचिका दूसरी बार खारिज कर दी है.जबकि शशिकला के भतीजे दिनाकरन को इसी कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.

उल्लेखनीय है कि सुकेश चंद्रशेखर को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बहुत ही गंभीर मामले में गिरफ्तार किया है. उस पर एआईएडीएमके पार्टी का चुनाव चिन्ह फिर से दिलवाने के लिए 50 करोड़ रुपये शशिकला के भतीजे दिनाकरन से डील करने का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने सुकेश के पास से एक करोड़ तीस लाख की रकम के साथ दो लग्जरी कारें भी बरामद की थी.

बता दें कि एआईएडीएमके के नेता टीटीवी दिनाकरन और दूसरे आरोपी मल्लिकार्जुन को कोर्ट ने जमानत इस आधार पर दी कि उनके खिलाफ कोई सीधा मामला दिल्ली पुलिस कोर्ट मे सबूतों के साथ पेश नही कर पाई. कोर्ट ने सुकेश के दिनाकरन से मिलने को लेकर दिए गए बयान पर भरोसा नही किया. साथ ही पुलिस यह भी पता नहीं लगा पाई कि रिश्वत दी गई तो चुनाव आयोग के किन अधिकारियों को दी गई. दो महीने से सुकेश चंद्रशेखर तिहाड़ जेल मे बंद है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि सुकेश की चुनाव आयोग में किसी अधिकारी के साथ बातचीत तो नहीं थी. वैसे सुकेश चंद्रशेखर के नाम कई मामले दर्ज हैं. जिनमे चेन्नई के केनरा बैंक से 19 करोड़ घोटाला प्रमुख है.

यह भी देखें

तमिलनाडु की राजनीति में हलचल, पन्नीरसेल्वम कर सकते हैं भाजपा से गठबंधन

चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड में 13 जून हो होगा जॉब इंटरव्यू

 

Related News