चेन्नई: तमिलनाडु के अन्नाद्रमुक सांसद एस राजेंद्रन का शनिवार सुबह यहां तिंदीवनम में सड़क दुर्घटना में दुखद अवसान हो गया है। पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी है। राजेंद्रन की कार डिवाइडर से टकरा गई थी जिस कारण से यह भीषण हादसा हो गया। पुलिस के अनुसार विल्लुपुरम से सांसद 62 वर्षीय राजेंद्रन को हादसे में गंभीर चोटें गई थी और उन्होंने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। खाद्य तेलों में गिरावट के साथ गुड़ और गेहूं के दाम भी घटे पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को जानकारी देते हुए बताया है कि, "सांसद के ड्राइवर और साथ जा रहे उनके सहायक के तौर पर कार्य करने वाले एक संबंधी को पास के ही एक अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था जिसके बाद उन्हें मुंदियमपक्कम (विल्लुपुरम जिला) के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफेर कर दिया गया। समाप्त सप्ताह में विदेशी पूंजी भंडार 1.50 अरब डॉलर बढ़कर 398.27 अरब डॉलर हुआ शुरूआती जांच के अनुसार ड्राइवर के गाड़ी पर से काबू खोने के कारण यह दुर्घटना हुई है और अनियंत्रित होकर ही उनकी कार तिंदीवनम में एक डिवाइडर से जा टकराई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी ने राजेंद्रन के निधन पर शोक जाहिर किया है, साथ ही कहा है कि उन्हें यह खबर सुनकर गहरा आघात पहुंचा है। पलानिस्वामी के साथ ही अन्नाद्रमुक के अन्य नेताओं ने भी सांसद के निधन पर शोक व्यक्त किया है। खबरें और भी:- इस सप्ताह मामूली तेजी के साथ बंद हुए घरेलू शेयर बाजार शूटिंग वर्ल्ड कप: पाक निशानेबाज़ों को भारत ने नहीं दिया वीज़ा, IOC ने उठाया बड़ा कदम वार्डन, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर समेत कई पद खाली, इन योग्यता के साथ करें आवेदन