कोरोना को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, AIIMS डायरेक्टर बोले- सिर्फ फेफड़े ही नहीं सभी अंगों पर......

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के विशेषज्ञों ने कहा है कि कोरोना वायरस न सिर्फ फेफड़े को बल्कि लगभग शरीर के सभी अंगों को प्रभावित कर सकता है और शुरूआती लक्षण छाती की समस्या से बिल्कुल असंबंधित हो सकते हैं.  उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अन्य अंगों को शामिल करने के लिए, केवल सांस के लक्षणों के आधार पर हल्के, मध्यम और गंभीर श्रेणियों में मामलों के वर्गीकरण पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है 

AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया, स्नायु विभाग के चीफ डॉ एम वी पद्मा श्रीवास्तव, हृदय चिकित्सा विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ. अंबुज राय, मेडिसीन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल सहित संस्थान के विशेषज्ञों ने नीति आयोग के साथ मिलकर आयोजित अपने साप्ताहिक ‘नेशनल क्लीनिकल ग्राउंड राउंड्स’ में कोरोना वायरस के फेफड़े पर होने वाले संभावित असर को लेकर मंथन किया. गुलेरिया ने कहा है कि, ‘‘चूंकि हमने कोरोना के संबंध में अधिकाधिक जाना है, तो ऐसे में हमने महसूस किया है कि यह फेफड़े पर भी अपना असर डालता है. ''

AIIMS निदेशक ने आगे कहा कि यह मूल तथ्य है कि यह वायरस SE 2 रिसेप्टर से कोशिका में प्रवेश करता है, इसलिए श्वासनली और फेफड़े में वह बड़ी संख्या में होता है, किन्तु वह अन्य अंगो में भी मौजूद होता है और इस तरह अन्य अंगों पर भी असर डालता हैं.’’ उन्होंने कहा है कि, ‘‘हमने कई ऐसे मरीज देखे हैं जिसमें फेफड़े की कम बल्कि अन्य अंगों की ज्यादा परेशानी रही.’’ विशेषज्ञों ने कई ऐसे उदारहण दिये जहां मरीज को बगैर लक्षण वाला या हल्के कोरोना वाला बताया गया लेकिन उनमें फेफड़े के बजाय अन्य जानलेवा समस्या थीं.

सोने के बढ़ते दाम के चलते गोल्ड लोन में हो सकती हैं वृद्धि

व्यक्तिगत कारणों के चलते वीरधवल खाड़े ने राष्ट्रीय तैराकी शिविर से नाम लिया वापस

क्या बंद होने वाले हैं 2000 रुपए के नोट ? RBI ने दिया बड़ा बयान

 

Related News