AIIMS Recruitment 2020: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने नई दिल्ली, भुवनेश्वर, रायबरेली और अन्य AIIMS के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 के जरिए तीन हजार से ज्यादा रिक्त पदों के लिए आवेदन जारी किए है. बता दें कि ये भर्तियां नर्सिंग ऑफिसर ग्रुप बी के पदों पर होने वाली है. इच्छुक उम्मीदवार AIIMS की वेबसाइट के माध्यम से 18 अगस्त, 2020 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण करने से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट या इस खबर में आगे दी गई नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें. शहर और पदों की संख्या : कुल 3803 पद AIIMS नई दिल्ली - 597 पद AIIMS भुवनेश्वर - 600 पोस्ट AIIMS देवगढ़ - 150 पद AIIMS गोरखपुर - 100 पद AIIMS जोधपुर - 176 पद AIIMS कल्याणी - 600 पद AIIMS मंगलगिरि - 140 पोस्ट AIIMS नागपुर - 100 पद AIIMS पटना - 200 पद AIIMS रायबरेली - 594 पद AIIMS रायपुर - 246 पद AIIMS ऋषिकेश - 300 महत्वपूर्ण तिथियां : पंजीकरण जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 05 अगस्त, 2020 पंजीकरण जमा करने की अंतिम तिथि : 18 अगस्त, 2020 (शाम 5 बजे) तक आयु सीमा : उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है. शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई अधिसूचना देखें. आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.aiims.edu/en.html पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. और उम्मीदवार आगे दिए गए लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर उसे पढ़ें. समस्त जानकारी से अवगत होकर आवेदन प्रक्रिया को 18 अगस्त, 2020 (शाम 5 बजे) तक पूरा करें. ध्यान रहें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आवेदन पत्र निरस्त किए जा सकते हैं. NABARD में परियोजना और रिस्क प्रबंधक के पदों निकली भर्तियां, मिलेगा आकर्षक वेतन PGIMER Chandigarh: वरिष्ठ रेजिडेंट के पदों पर निकली भर्तियां, ये है लास्ट डेट HECL में ट्रेनी के रिक्त पदों पर जॉब ओपनिंग, 10वीं पास जल्द करें आवेदन