जैसा की आप जानते ही है की पूरी दुनिया केशलेस हो रही है. हर एक क्षेत्र में अब ऑनलाइन के माध्यम से भुकतान किया जा रहा है. ऑनलाइन भुकतान के बहुत से रास्ते है जिनकी मदद सेा पैसे ट्रांसफर किए जा रहे है.धीरे -धीरे सभी शिक्षण संस्थान ,हॉस्पिटल, और ने भी केशलेस हो रहे है.जैसा की हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली ने कैशलेस होने की दिशा में अपने कदम बढ़ाते हुए इसके लिए AIIMS ने ई-वॉलेट MobiKwik का हाथ थामा है. ऐप के जरिए ऑनलाइन भुगतान संभव होने से AIIMS में आने वाले मरीजों को सुविधा हो सकती है. इसकी शुरुआत में कैंपस के सारे डॉक्टर्स, स्टाफ और विजिटर कैंपस कैफेटेरिया में MobiKwik से भुगतान कर सकेंगे. इसके बाद डॉक्टर कंसल्टेशन फीस, टेस्ट फीस वगैरह भी MobiKwik पेमेंट से दिया जा सकेगा. आपके बता दें कि इससे पहले MbiKwik डेयरी कंपनी अमूल और इंडियन रेलवे की IRCTC के साथ टाई-अप कर चुका है. भीम एप्प का लोगों को मिल रहा है लाभ, आप भी उपयोग करने के लिए जानें कुछ खास पीएम मोदी द्वारा लांच की गयी भीम एप गूगल प्ले स्टोर पर बनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय