मरावी। फिलीपींस में चरमपंथियों पर बम बरसा रहे वायुसेना के एक विमान से गलती हो गई। गलती भी ऐसी हुई कि उसे अपने ही सैनिकों का नुकसान झेलना पड़ गया। दरअसल वायुसेना ने अपने ही सैनिकों पर एक बम गिरा दिया। इस दुर्घटना में 11 की मौत हो गई। फिलीपिंस के दक्षिण क्षेत्र में एक शहर में आतंकियों ने कुछ लोगों को बंधक बनाकर रखा था। सेना ने आतंकियों पर हमला किया और इन बंधकों को छुड़ाने के लिए आतंकियों के दल पर बम से हमला किया। इसी दौरान जब मार्चेटी एस 211 जेट मरावी शहर में आतंकियों पर बमबारी हो रही थी वहां चरमपंथियों के ही साथ मुकाबला करने वाले सैनिकों पर बम गिर गया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने इमारतों और घरों को कवर कर लिया। विमान ने तीन बार सही टार्गेट पर बम दागे। मगर इसके बाद टारगेट चूक गया और फिर बम उनके ही सैनिकों पर गिर गया। अब इस मामले में जांच की जा रही है। इस घटना में जांच के आदेश दिए गए हैं। एयरफोर्स का सुखोई-30 विमान हुआ लापता, तलाशी अभियान शुरू आतंकी हमले में घायलों का उपचार करने वाले पाकिस्तानी मूल के चिकित्सक को करना पड़ा गालियों का सामना भारत-पाक सीरीज पर बोले खेल मंत्री, आतंकवाद और खेल साथ-साथ नहीं