गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल कर रहे वायुसेना अधिकारी की सड़क हादसे में मृत्यु

कोलकाता : कोलकाता में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल की जा रही है। ऐसे में यहां पर सेना और वायुसेना की टुकडि़यां पुलिस बल के साथ रिहर्सल कर रही है। इसी अभ्यास सत्र में एक वायुसैनिक अधिकारी को एक वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अधिकारी की मौत हो गई। प्रातः 6.00 बजे रेड रोड पर काॅरपोरल अभिमन्यु गौड रिहर्सल कर रहे दस्ते को सुपरवाईज़ कर रहे थे। इस दौरान तेज़ रफ्तार से आने वाली एक आॅडी कार ने उन्हें चपेट में ले लिया।

कार से टक्कर लगते ही उनका संतुलन बिगड़ गया और वे घायल हो गए। वायुसेना अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद चालक कार छोड़कर भाग निकला। घायल हुए अधिकारी को निकट के चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है। इस अधिकारी की मृत्यु हो गई। कार को पुलिस के कब्जे में ले लिया गया।

अब पुलिस वाहन चालक का पता लगाने में जुटी है। उल्लेखनीय है कि परेड रिहर्सल के दौरान एक क्षेत्र को आरक्षित कर दिया जाता है और इसे आम यातायात से अलग रखा जाता है। मगर इस वाहन के क्षेत्र में दाखिल होने को लेकर अब जांच की जा रही है।

Related News