एयर होस्टेस अनीशिया की मौत का एक और राज खुला

नई दिल्ली: एयर होस्टेस अनीशिया मौत के बाद उसके पति को रिमांड पर लिये जाने की तैयारी है. पुलिस जांच में कई खुलासे हो रहे है जो आरोपी पति मयंक सिंघवी की ओर इशारा कर रही है. तिहाड़ जेल में बंद मयंक के के खिलाफ पुलिस कोर्ट से रिमांड की मांग कर सकती है. मयंक के पास एक और मोबाइल होने की बात का खुलासा भी हुआ है. साउथ दिल्ली की हौज खास थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

एयर होस्टेस सुसाइड: मौत के चंद लम्हो पहले लिखे मैसेज से पर्दाफाश

एयर होस्टेस अनीशिया के परिजनों ने बुधवार रात को पुलिस को मयंक के बारे में कई बातें बताई. सवाल यह भी है कि अनीशिया के कथित रूप से छत से कूदने के बाद आरोपी पति ने पुलिस को ख़बर क्यों नहीं की. मरने से  18 मिनट पहले वॉट्सऐप मेसेज करके सूइसाइड करने का कहने वाली पत्नी को पति ने बचाने का प्रयास क्यों नहीं किया.

पति हिरासत में अनिशिया की मौत अभी भी पहेली

पुलिस ये भी सोच रही है कि क्या उसे धक्का दिया गया. क्योकि छत पर रखे कुछ गमले गिरे और टूटे मिले हैं जो शक को जन्म दे रहे है. अनीशिया को पहले एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया था, बाद में सरकारी. इस दौरान मयंक ने ना तो पुलिस खबर की और ना ही अपने या अनीशिया के परिवार वालों को इस बात की भनक लगने दी. 

ख़बरें और भी -

एयरहोस्टेस सुसाइड: हत्या या आत्महत्या पुलिस उलझी

गोवा के पुजारी पर अमरीकी छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप

दिल्ली पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

 

 

Related News