एयर इंडिया को हो सकता है भारी नुकसान

नई दिल्ली: एयर इंडिया के सामने एक भारी चुनोती पूर्ण संकट सामने आ गया है. जिसके चलते पता चला है कि एयर इंडिया के केबिन क्रू मेंबर ने धमकी दी है कि वो 8 अगस्त से सामूहिक  छुट्टी पर जा सकता है. जिसके चलते एयर इंडिया को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

केबिन क्रू अगले चार सालों तक सैलरी में होने वाली 25 फीसद कटौती को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं. जिसके चलते उन्होंने कहा है कि वे 8 अगस्त से सामूहिक छुट्टी लेंगे. इसके चलते दक्षिणी क्षेत्र के 75 से ज्यादा केबिन क्रू के सदस्यों ने छुट्टी के लिए एपलिकेशन दी है. साथ ही बाकि के बचे क्रू मेंबर भी छुट्टी लेंगे. 

इसके अलावा भी एयर इंडिया ने अपने खर्च में कमी करने के लिए अधिकारियो पर यात्रा के दौरान लग्जरी कैब के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. इसी के साथ उन्हें क्रू होटलों में में ठहरने की हिदायत दी है.

Related News