इस साल जुलाई में एयर इंडिया जुलाई के बाद सफर करते वक़्त, आप ईमेल भेज पायेगे, इसके साथ ही सोशल मीडिया भी यूज़ कर पायेगे. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, air India अपने एयरबस A-320 फ्लाइट में वाई-फाई सेवा देने की तैयारी कर रहा है, वेसे इस तरह की सेवा घरेलु उड़ानों पर ही होगी, AI चीफ अस्वनी लोहानी के बयान के मुताबिक, कंपनी अपने प्लेन में Wi-Fi सेवा लेन की तैयारी कर रही है, वेसे काफी जल्द ही एयर क्राफ्ट मेनूफैक्चर्स से Wi-Fi डिवाइसेस इनस्टॉल करने के लिए सम्पर्क किया जाएगा, वेसे इसके शुरू होने की कोई तारिख नहीं है लेकिन इसकी शुरुआत जून और जुलाई के अंत में शुरू होने की संभावना बताई जा रही है, वेसे कंपनी ने इसके स्पीड या डाटा प्लान के कीमत के बारे में कोई साझा नहीं किया है, प्राप्त सूत्रों की माने तो यह सेवा मुफ्त ही होगी, इसकी शुरुआत बेसिक पैक से की जाएगी बाद में यह पेड पैक पेश किया जायगा, फ्री बेसिक सेवा में मेल भेजना और रिसीव करना तथा व्हाट्सएप्प मैसेज चेक करना ही शामिल होगा, बाद में यात्रियों के हिसाब से एयर इंडिया बड़े पैक पेश कर सकती है, ग्लोबल एयरलाइन्स भी पहले फ्री पैक ही देती है, बाद में जब डाटा ख़त्म हो जाता है तो एक्स्ट्रा डाटा के लिए पैड करना होता है, आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े. WhatsApp में आ गया है स्टेटस फीचर, ऐसे करे इस्तेमाल आधार एप्प और भीम एप्प में हुआ कनेक्शन, जाने ! भीम एप्प से आधार एप्प पर पैसा कैसे भेजे Coolpad Note 5 Lite डुअल एलईडी फ्लैश के साथ हुआ लांच