नई दिल्ली: अगर आप उड़ान के अंतिम घंटों में एअर इंडिया की टिकट बुक कराते हैं तो आपको बड़ी छूट मिलने वाली है. दरअसल, पब्‍लिक सेक्‍टर की एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया ने उड़ान टेक ऑफ से तीन घंटे पहले की अवधि में टिकट बुकिंग करने पर 40 प्रतिशत तक की छूट देने का ऐलान किया है. एअर इंडिया की तरफ से कहा गया है कि अब अंतिम समय में यात्रा करने वाले विशेष कर बहुत जरूरी कारणों से सफर करने वाले यात्री काफी कम दामों पर टिकट बुक करा सकते हैं. टिकट की बुकिंग काउंटर , वेबसाइट , ऐप या एजेंट के जरिए की जा सकती है. एअर इंडिया के इस निर्णय के बाद जेट एयरवेज के अचानक परिचालन बंद करने से टिकट के दामों में बढ़ोतरी की समस्या से जूझ रहे यात्रियों को राहत मिलेगी. उदाहरण के लिए मान लीजिए आपको एअर इंडिया की फ्लाइट से दिल्‍ली टू रांची हवाई सफर करना है. इसके लिए आपने 2500 रुपये का टिकट बुक करवाया है. अगर यह टिकट आप दिल्‍ली से रांची की उड़ान के लगभग 3 घंटे पहले टिकट बुक कराते हैं तो इसकी तब की कीमत में 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी. यानी आपको 1100 से 1200 रुपये के बीच दिल्‍ली से रांची यात्रा करने के लिए टिकट मिल जाएगा. इस साल से पाकिस्तान में बढ़ सकता है भारत का चाय निर्यात, यह है कारण इस बार वैवाहिक सीजन में सोने ने तोड़ दिए पिछले सारे रिकॉर्ड तीन लाख करोड़ को पार कर सकता है, मुद्रा योजना के तहत दिया जाने वाला कर्ज