एयर इंडिया फ्लाइट की खिड़की टूटी, बड़ा हादसा टला

अमृतसर से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया की फ्लाइट में अचानक हड़कंप मच गया जब उड़ान के दौरान एयरक्राफ्ट का विंडो पैनल( खिड़की का शीशा) उखड कर प्लेन के अंदर गिर गया, जिससे खिड़की के पास बैठे तीन पैसेंजर घायल हो गए. हादसे में कुछ ऑक्सिजन मास्क भी खुल गए. घटना गुरुवार की है जब बोइंग 787 ड्रीमलाइनर(VTANI) में सफर कर रहे सभी यात्री इस घटना के बाद घबरा गए और करीब 10-15 मिनट तक विमान में अफरा तफरी का माहौल बना रहा. वही विमान के कर्मचारी भी हैरत में पड़ गए और हालात को काबू करने की कोशिश करते रहे.  एयरलाइन अथॉरिटीज और एविएशन एजेंसियां भी हैरान रह गए और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

सूत्रों ने बताया, 'AI 462 में अचानक झटका लगने से एक यात्री का सिर ऊपर के पैनल से टकराया, जिसके बाद उन्हें और दो अन्य यात्रियों को चोटें आईं. यात्री ने शायद सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी. विडों पैनल (18-A) नीचे आ गया, लेकिन शुक्र है बाहर की विंडो नहीं टूटी. यह देख यात्रियों में डर बैठ गया. ' एयरक्राफ्ट में कुछ ऑक्सिजन मास्क भी गिर गए थे, वहीं सीट 12-U के ऊपर लगे पैनल कवर पर भी क्रैक्स नजर आए. एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'यह बड़ा अजीब हादसा है, एयर इंडिया और डीजीसीए इसकी जांच कर रहे हैं.' 

दिल्ली लैंड करते ही तीनों घायल पैसेंजरों को अस्पताल ले जाया गया. एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हमारे इमर्जेंसी रेस्पॉन्स और एंजल्स ने घायलों का पूरा ध्यान रखा और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जिस यात्री का सिर पैनल से टकराया था उन्हें टांके लगे हैं और अन्य दो की चोटें गंभीर नहीं थीं. सबकी हालत स्थिर है और प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने कनेक्टिंग फ्लाइट्स पकड़ लीं. हमारे एंजल्स सफर में उनके साथ रहे.' 

एयर इंडिया के विनिवेश में स्वामी का रोड़ा

एयर इण्डिया का मालिक भारतीय हो - भागवत

क्यों नहीं हो पा रही एयर इंडिया की डील ?

 

Related News