नई दिल्ली : एयर इंडिया के पायलट्स इन दिनों काफी आक्रोश में चल रहे हैं. इसी आक्रोश में पायलट्स ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि अगर उन्हें अपना भत्ता नहीं मिला तो वो काम नहीं करेंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि एयर इंडिया पिछले कुछ पांच महीने से पायलेट्स को सैलरी भी देरी से दे रही है इस पर उनका गुस्सा फुट पड़ा. इतना ही नहीं, पायलेट्स को उनकी जुलाई की सैलरी भी मंगलवार को दी गई है जिसका एक बड़ा हिस्सा पायलट के भत्ते का होता है. 'एससी-एसटी अपने आप में ही प्रमोशन के हकदार' : केंद्र जानकारी के लिए बता दें, पायलेट्स की जितनी कमाई होती है उसमें 30 फीसदी हिस्सा सैलरी का होता है और एक बड़ा हिस्सा भत्ते का होता है जिसे आप फ्लाइंग अलाउंस भी कहते हैं. नियमों के अनुसार पायलेट्स को जून का भत्ता अगस्त में मिल जाना चाहिए था जो उन्हें अभी तक नहीं मिला. देरी से सैलरी और भत्ता मिलने पर पायलेट्स का आक्रोश अपनी जगह सही है जिसे लेकर वो प्रबंधन को ये धमकी दे रहे हैं और काम ना करने पर अड़े हुए हैं. इसी मामले पर शुक्रवार को एयर इंडिया बोर्ड की बैठक हुई सरकार एयर इंडिया को वित्तिय पैकेज देने पर विचार कर रही है. खबरें और भी.. यूपी की सभी नदियों में प्रवाहित की जाएगी अटलजी की अस्थियां- योगी अटल जी के जाने से पीएम मोदी के सिर से उठा पिता का साया