त्यौहारी सीजन ने कम किया हवाई किराया

त्यौहारी सीजन के साथ ही देश में ऑफर्स की धूम देखने को मिल रही है. इसके साथ ही यह भी देखने में आ रहा है कि एयरलाइन्स भी अपने यात्रियों को कई नए-नए ऑफर्स दे रही है. इस जानकारी में ही यह बात भी सामने आ रही है कि अब बजट एयरलाइंस एयरएशिया इंडिया के द्वारा भी ऐसी ही एक पेशकश की गई है. जी हाँ, बताया जा रहा है कि एयरएशिया ग्लोबल के द्वारा एक सीमित अवधि की बिक्री के तहत घरेलू मार्गों पर किराये में कटौती कि गई है. यह कहा जा रहा है कि एयरएशिया ने निचले स्तर को छूटे हुए 1299 रुपये तक के किराये की पेशकश की है.

एक जानकारी के अनुसार यह सामने आया है कि इंटरनेशनल लेवल पर इस बजट विमान कंपनी के द्वारा 20 देशों के गंतव्यों के लिए किराये को कम किया गया है. जबकि साथ ही यह बात भी सामने आ रही है कि एयरएशिया इंडिया के सभी यात्री एयरएशिया समूह की एयरलाइंस से जुड़े अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों जैसे कि क्वालालंपुर और बैंकॉक की यात्रा क्रमश: 4,499 और 4,999 रुपये में कर सकेंगे.

Related News