हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी एयर एशिया दे रही टिकट में 70 फीसदी डिस्काउंट

नई दिल्ली: भारत में त्योहारों के मद्देनजर प्राय: सभी एयर लाइंसों ने अपनी सुविधा के अनुसार यात्रियों के लिए टिकट दर में छूट दी है और अब एयरलाइन कंपनी एयर एशिया ने त्योहारों के मौसम में टिकट किराए में 70 फीसदी तक की छूट की घोषणा की है।​

जेटएयरवेज ने ग्राहकों को दिया तोहफा

 

जानकारीे के अनुसार एयर एशिया ने अपनी फ्लाइट के टिकट दर में जो कटौती की है वह त्योहारी सीजन पर ही लागू होगी और साथ ही कंपनी ने स्पेशल प्रोमो आॅफर देने की भी घोषणा की है। एयर एशिया के अधिकारियों ने अधिकारिक रूप से कहा है कि ग्राहक 15 अक्टूबर 2018 से 30 जून 2019 के बीच की यात्रा के लिए, 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2018 के बीच अपने टिकट बुक कर सकते हैं और ग्राहकों को डिस्काउंट का लाभ लेने के लिए एयरएशिया डॉट कॉम और एयरएशिया मोबाइल ऐप के जरिए अपनी टिकट बुक करनी होगी।

एयरबस के जेटलाइनर ने भरी सबसे लम्बी उड़ान, बना कीर्तिमान

गौरतलब है कि फेस्टिव सीजन होने के चलते यात्रियों के लिए ये लुभावने आॅफर दिए जा रहे हैं जिससे वे इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सके और साथ ही ये ऑफर एयरएशिया के ग्रुप नेटवर्क की ओर से संचालित उड़ानों, यानि एयरएशिया इंडिया, एयर एशिया बेरहाद, थाई एयरएशिया और एयरएशिया एक्स पर उपलब्ध है। इसके अलावा टिकट बुकिंग के बाद यात्री एयरएशिया की ओर से 21 घरेलू स्थानों जिनमें बेंगलुरु, नई दिल्ली, कोलकाता, कोच्चि, गोवा, जयपुर, चंडीगढ़, पुणे, गुवाहाटी, इम्फाल, विशाखापट्नम, हैदराबाद, श्रीनगर, बागडोगरा, रांची, भुवनेश्वर, नागपुर, इंदौर, सूरत, अमृतसर और चेन्नई आदि के लिए यात्रा कर सकते हैं।

खबरें और भी 

एयर इंडिया की फ्लाइट से गिरी महिला गंभीर रूप से घायल

त्रिची एयरपोर्ट पर दीवार से टकराई एयर इंडिया फ्लाइट, 136 यात्री थे मौजूद

हवाई यात्रा कर रहे पांच व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

Related News