Aircel लेकर आने वाली है डायलर ट्युन-फेसबुक सर्विस

टेलीकॉम कंपनी के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई टेलीकॉम कंपनी एयरसेल जल्दी ही अपने यूज़र्स के लिए एक खास पेशकश लेकर आने वाली है, जिसमे जानकारी दी गयी है कि टेलिकॉम उद्योग में पहली बार एक्सक्लुसिव डायलर ट्युन-फेसबुक सर्विस लेकर आने वाली है. इसके बारे में एयरसेल ने घोषणा की है कि  एक्सक्लुसिव डायलर ट्युन-फेसबुक सर्विस को जल्दी ही लांच किया जायेगा.

एयरसेल की इस सेवा के तहत एयरसेल के उपभोक्ता तेजी के साथ ढेर सारी डायलर ट्युन एक्सेस कर फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से एक्टिवेट कर इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. एयरसेल ने इसे आईएमआई मोबाइल के साथ मिलकर पेश किया है. यह विशेष उत्पाद संगीत प्रेमियों के लिए डिजाइन किया गया है जिसे जल्दी ही यूज़र्स के लिए पेश कर दिया जायेगा.

इसके बारे में बताया गया है कि इसमें रजिस्टेशन करवाने पर एयरसेल के ग्राहको को डायलर ट्युन-फेसबुक सर्विस के लिए लिंक मिल जाएगी. जिसे अपनी मनपसंद डायलर ट्यून एक्टिवेट कर इसका यूज कर सकेंगे. 

आइडिया और वोडाफोन के विलय से 25 हजार लोगों की नौकरी खतरे में

खुश खबर: ये कंपनी 24 रुपये में दे रही है पूरा 1जीबी डाटा

 

Related News